Dakhal News
21 November 2024इंदौर-भोपाल हाईवे से सफर करने वालों के लिए जरुरी खबर है. आज शनिवार (17 अगस्त) को ज्यादा जरुरी होने पर ही इंदौर- भोपाल हाईवे पर सफर करें. इसकी वजह यह है कि अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के जरिये आज शनिवार को कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है.
पंडित प्रदीप मिश्रा के जरिये निकाली जा रही है इस कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों शामिल हो रहे हैं. यह कांवड़ यात्रा इंदौर- भोपाल हाईवे से होते हुए कुबेरेश्वर धाम पहुंचेंगी, जिसकी वजह से इस हाइवे पर जाम लगने के हालात बन रहे हैं. इस कांवड़ यात्रा के पुलिस ने व्यापक तैयारियां की हैं.
11 किमी तक निकाली जाएगी कांवड़ यात्रा
बता दें, अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के जरिये सीहोर जिला मुख्यालय से कुबेरेश्वर धाम तक 11 किलोमीटर की लंबी कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है. सावन के पवित्र माह में निकाली जा रही है यह कांवड़ यात्रा विशेष है.
इस कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए देश के अलग-अलग प्रांतों से शिव भक्त सीहोर पहुंचे हैं और कांवड़ यात्रा में शामिल हुए. इंदौर-भोपाल हाईवे पर हजारों की तादाद में कांवड़ यात्री निकल रहे हैं.
पुलिस ने डायवर्ट किया मार्ग
कांवड़ यात्रा को देखते हुए इंदौर-भोपाल हाईवे को डायवर्ट किया गया है. प्रशासन ने ग्राम अमलाह से धामंदा होते हुए भाउखेड़ी से होटल क्रिसेंट चौराहा तक रोड को डायवर्ट किया है.
इसी तरह भोपाल से आने वाले यात्रियों को भी क्रिसेंट चौराहे से इछावर रोड पर भाउखेड़ी होते हुए अमलाह में हाईवे पर मिलाया गया है, जबकि इंदौर से आने वाले यात्रियों के लिए भी अमलाह से भाऊखेड़ी होते हुए क्रिसेंट चौराहे पर मिलाया गया है.
तीन थानों की पुलिस ने संभाली व्यवस्था
इंदौर-भोपाल हाईवे पर जाम के हालात निर्मित न हो इसके लिए तीन थाने (सीहोर, इछावर और आष्टा) थानों की पुलिस यातायात व्यवस्था संभाल रही है. अमलाहा से भाउखेड़ी तक 40 पुलिसकर्मी तैनात हैं.
इसके बावजूद हाईवे पर जाम के हालात बन रहे हैं. प्रशासन जरिये लोगों से अपील की जा रही है अति जरुरी काम होने या इमरजेंसी होने पर अमलाह की ओर निकलें. कांवड़ यात्रा को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है.
Dakhal News
17 August 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|