Patrakar Vandana Singh
17 तक के लिए प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में
सिंगरौली जिले में नगरीय निकाय चुनावों में जिले के कुल मतदाताओं में से आधे ही लोगों ने मतदान किया जिसके कारण मतदान प्रतिशत 52.56 रहा अब 17 को मतगणना होनी है तब तक के लिए प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है सिंगरौली में में नगरीय निकाय चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ जिले में पंजीकृत मतदाता 233775 थे जिनमे 109579 पुरुष 93779 महिला और 17 अन्य थे जबकि बुधवार को हुए मतदान में 58921 पुरुष,47979 महिला और 1 अन्य मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया कम मतदान प्रतिशत की एक वजह जहाँ मतदान पर्चियों का वितरण सही तरीके से न हो पाना है तो वही दूसरी ओर परियोजनाओं में निवास करने वाले व्यक्तियों ने भी मतदान करने में ज्यादा उत्साह नहीं दिखाया
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |