Dakhal News
रूस में सड़क हादसे में जान गवाने वाली मैहर की बेटी सृष्टि शर्मा का शव आज 8 दिन बाद विशेष विमान से सतना उतरने के बाद सड़क मार्ग से मैहर पहुचा। श्रष्टि के अंतिम दर्शन के लिए घर मे भारी संख्या में भीड़ उमड़ी। एकलौती बेटी का शव देख परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
मैहर की सृष्टि रूस में रह कर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी इस वर्ष उसका अंतिम साल था पिछले शुक्रवार को छुट्टी के दिन सृष्टि मंदिर दर्शन के लिए जा रही थी इस दौरान कार पलट गई और हादसे में उसकी की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि बेटी को डॉक्टर बनाने के लिये रूस पढ़ने भेजा था ,इस वर्ष आखिरी साल था. पिता को आस थी कि बेटी इस वर्ष डॉक्टर बनकर आएगी और पिता का क्लिनिक सम्हालेगी मगर उनकी आस निराशा में बदल गयी. बेटी शव देख पूरा मैंहर में मातम का माहौल है. स्थानीय विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने बताया कि राज्य सरकार ओर केंद्र सरकार के सहयोग से आज बेटी का पार्थिव शरीर घर आ पाया है. इसके लिए उन्होनें प्रशासन और सरकार का आभार व्यक्त करते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की.
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |