Dakhal News
11 October 2024हत्या की एक ऐसी वारदात जिसके बारे में सुन कर किसी का भी दिल दहल उठेगा. ये कहानी है एक 10 साल की लड़की की फेमस मॉडल मां और उसके बॉयफ्रेंड की. इन्होंने साथ जीने मरने की कस्में खाई. जिंदगी भर साथ रहने का वादा किया, लेकिन क्या पता था कि जिस इंसान के साथ जीवन भर साथ रहने के सपने देखे थे वही एक दूसरे की जान के दुश्मन बन जाएंगे और एक दिन बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड की 6 चाकुओं से वार कर हत्या कर देगा.
ये कहानी है मेलबर्न में रहने वाले स्वेन लिंडमेन और जानी-मानी मॉडल मोनिक लेजास्क की. ये दोनों साथ में एक ही घर में रहते थे. दोनों के बीच बेशुमार प्यार था. मोनिक की तो 10 साल की बेटी भी थी. ये दोनों की फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव रहते थे. दोनों को देख कर लगता था कि दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं, लेकिन समय बदलते देर नहीं लगती. एक दिन आया और स्वेन ने मोनिक की अलग-अलग छह चाकुओं से 17 बार वार कर हत्या कर दी. वह उसपर तबतक वार करता रहा, जब तक मोनिक की सांसे चल रही थी.
क्या थी वजह?
दोनों के बीच प्यार बेशुमार था, लेकिन ऐसी क्या वजह थी कि इतना प्यार करने वाले स्वेन के उपर मोनिक के खून का भूत सवार हो जाएगा. स्वेन और मोनिक पिछले पांच सालों से साथ रह रहे थे. दोनों की मुलाकात एक जिम में हुई थी. यहां से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी और उसके बाद दोनों साथ रहने लगे थे, लेकिन कुछ समय से दोनों के बीच अनबन होने लगी और छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई होने लगी. इसके कारण मोनिक की बेटी भी काफी डिस्टर्ब हो गई थी. यही कारण था कि मोनिक की लाइफ में किसी तीसरे आदमी की एंट्री हो गई थी. इसके बाद मोनिक स्वेन के साथ कम और नए लड़के के साथ ज्यादा समय बिताने लगी थी. ये बात मोनिक ने स्वेन को बड़े ही साफ शब्दों में बता दी थी कि वह किसी और से प्यार करने लगी है और अब वह उसके साथ रहना चाहती है.
जब भड़क गया हैवान
मोनिक किसी और से प्यार करती है और उसी के साथ रहना चाहती है. ये सुकर स्वेन भड़क जाता है और कहता है कि तुम मेरे साथ ऐसा बिलकुल नहीं कर सकती. मोनिक ने उसे अपनी लाइफ में आगे बढ़ने की सलाह दी और अपने कमरे में चली गई. उसने अपने करीबियों को इस झगड़े के बारे में बताया. उसे डर था कि स्वेन गुस्से में कोई गलत कदम न उठा ले. स्वेन भी अपने कमरे में यही सोचता रहा कि मोनिक ने उसके साथ ऐसा क्यों किया.
जमीन पर खून से लथ-पथ मिली मां
सुबह हुई और स्वेन मोनिक के कमरे में गया. करीब साढ़े सात बजे उसने मोनिक के उपर चाकुओं से वार करना शुरू कर दिया. मोनिक की चीछें सुनकर उसकी बेटी वहां पहुंची और उसकी भी चीछें निकल गई. उसने देखा कि उसकी मां जमीन पर खून में लथ-पथ गिरी हुई है. उसने तुरंत पुलिस को फोन लगा दिया. बच्ची ने खुद चाकू छीना और इसी दौरान बच्ची भी घायल हो गई थी.
17 बार चाकुओं से गोदा
स्वेन ने मोनिक पर वार करना बंद नहीं किया था. वो लगातार मोनिक को चाकुओं से गोदा जा रहा था. एक चाकू टूट गया, लेकिन उसने उसे मारना बंद नहीं किया. दूसरा चाकू भी टूट गया. ऐसे वार करते करते 6 चाकू टूट जाते हैं. स्वेन तब तक मोनिक पर वार करता रहा, जब तक वह पूरी तरह मर नही गई. ऐसा करके उसने 17 बार चाकू से वार किया.
अदालत में बहाए मगरमछ के आंसू
बेटी के कॉल करने के बाद पुलिस आ जाती है और हत्यारे स्वेन को पकड़ लेती है. इसके 3 मई 2024 को ऑस्ट्रेलिया की कोर्ट में इस कत्ल को लेकर सुनवाई चल रही थी और वहां स्वेन फूट फूटकर रोने लगा. तब अदालत में जज ने कहा कि ये मगरमछ के आंसू मत बहाओ. तुम्हें पछतावा नहीं है, जो तुमने किया है.
Dakhal News
12 September 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|