देशभर में मनाया जा रहा है महाशिवरात्रि का पर्व
new delhi, Mahashivratri festival ,across the country

नई दिल्ली । देशभर में आज महाशिवरात्रि का पर्व पूरी श्रद्धा से धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। सभी प्रमुख नदी तटों, शिवालयों और अन्य प्रमुख मंदिरों पर सुबह से जनसैलाब उमड़ पड़ा है। लोग नदियों में आस्था की डुबकी लगाकर शिवालयों में जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं। चहुं दिशाएं हर-हर गंगे और बम-बम भोले के उद्घोष से गुंजायमान हो रही हैं। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज अपार भीड़ है। महाकुंभ का आखिरी स्नान होने की वजह से लोग यहां कई दिन से डेरा डाले हैं। संगम के सभी घाट भरे हुए हैं। लोग पवित्र डुबकी लगाकर भगवान का शिव का स्मरण कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर स्थित नियंत्रण कक्ष से महाकुंभ की व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या और तपोस्थली चित्रकूट में भी महाशिवरात्रि की धूम है। लोग पवित्र स्नान कर सरयू और मंदाकनी नदी के तट पर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। भोलेबाबा की नगरी वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में संतों पर पुष्प वर्षा की गई है। काशी विश्वनाथ मंदिर पर दर्शन के लिए लाखों लोग पहुंच रहे हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में पूजा करने के लिए सुबह से भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। गाजियाबाद के श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की कतार लगी हुई है। दिल्ली के बाबा खड़क सिंह रोड स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भी ऐसा ही नजारा है। कर्नाटक के बेंगलुरु में महाशिवरात्रि के अवसर पर बड़ी संख्या में भक्त कडु मल्लेश्वर मंदिर पहुंचे हैं। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के श्री बाबुलनाथ मंदिर में लोग दर्शन-पूजन कर रहे हैं। नासिक के श्री त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है।
इसके अलावा शिव के पावनधाम झारखंड के देवघर स्थित श्री बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे हैं। विश्व प्रसिद्ध उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में तिल रखने की जगह नहीं है। लोग बाबा के दर्शनों के लिए सुबह की आरती के समय से कतारबद्ध होकर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं। पंजाब में अमृतसर के शिवाला बाग भाइयां मंदिर में हजारों लोग जल चढ़ाने पहुंचे हैं। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के लिंगराज मंदिर में भी जलाभिषेक के लिए सुबह से लोगों की कतार लगी हुई है। देश के अन्य हिस्सों में भी भगवान शंकर के उपासक अपने-अपने स्तर पर जलाभिषेक कर प्रसाद चढ़ा रहे हैं।

 

Dakhal News 26 February 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.