रामनगर: शहडोल सीमा पर शनिवार रात एक बड़ा विवाद सामने आया, जब सहकार ग्लोबल रेत ठेका कंपनी के कर्मचारियों ने हवाई फायरिंग कर मारपीट की। इस घटना के बाद कंपनी के 11 कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
घटना उस समय घटी जब ब्यौहारी नगर पंचायत अध्यक्ष राजन गुप्ता और उनके साथी महेंद्र सिंह एक कार्यक्रम में शामिल होकर देवलोंद से लौट रहे थे। बाणसागर पुल के पास स्थित नाके पर महेंद्र सिंह का रेत लोड हाइवा खड़ा था। सहकार ग्लोबल रेत ठेका कंपनी के कर्मचारियों ने हाइवा ड्राइवर को धमकाकर अपनी खदान से रेत निकालने का दबाव बनाया। जब नगर पंचायत अध्यक्ष और उनके साथियों ने इसका विरोध किया, तो ठेका कंपनी के कर्मचारियों ने बंदूक से 5-6 हवाई फायर किए और फिर गाड़ी में तोड़फोड़ करने के बाद मारपीट करने लगे।
इस डरावनी घटना के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष राजन गुप्ता और उनके साथी किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे। घटना की शिकायत नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह ने रामनगर थाना में दी। थाना प्रभारी टीकाराम कुर्मी ने मामले की पूरी जांच के बाद सहकार ग्लोबल रेत ठेका कंपनी के कर्मचारियों रोहित सिंह, प्रदीप सिंह, ओमवीर, चेतन चतुर्वेदी, विपुल दुबे, अनिल, अमित, रोहित, अनूप, विक्रांत, शिवा सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
यह विवाद रेत कारोबार में प्रतिस्पर्धा को लेकर हुआ है, जो कि इस क्षेत्र में कई बार हिंसक रूप ले चुका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।