Dakhal News
आष्टा । पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए हत्या एवं लूट के नौ आरोपियों को माल सहित गिरफ्तार किया...इनमें से मुख्य आरोपी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया...आरोपियों से 2 आयशर वाहन, 4 टन गला हुआ कॉपर का तार, 14 लाख नकद जप्त किए गए
सीहोर जिला पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि इंदौर से तांबे का वायर लेकर निकला ट्रक ड्राइवर जब अपने नियत स्थान नहीं पहुंचा तो तलाशी में उसके अंतिम लोकेशन आष्टा पार्वती थाना क्षेत्र में मिली लेकिन ड्राइवर और ट्रक का कुछ पता नहीं चला...इस दौरान इंदौर भोपाल हाईवे पर एक अज्ञात शव मिला जो आईसर चालक का ही था...जब गंभीरता से मामले की जांच की गई तो पता चला कि इंदौर से निकले ट्रक का कुछ लोगों ने पीछा करके ट्रक अगवा कर ड्राइवर की हत्या कर दी और उसकी लाश इंदौर भोपाल हाईवे पर जंगल में फेंक फरार हो गए... सीसीटीवी कैमरा और तकनीकी साइबर की मदद से मामले की जांच की गई जिसमें 9 लोग शामिल थे... जिनसे लूटा हुआ माल और बेंचे हुए माल की नगद राशि आष्टा पार्वती थाना पुलिस ने जप्त की....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |