Dakhal News
21 November 2024
8 नर और 11 मादा बारहसिंघा को उद्यान में बसाया गया
विलुप्त हो चुके बारहसिंघा को बांधवगढ़ राष्टीय उद्यान में बसाया गया है | कान्हा टाइगर रिजर्व से बारहसिंघा की पहली खेप लाई गई | जिसमें 8 नर और 11 मादा बारहसिंगा शामिल हैं | इनको बाड़े में रख कर इनकी देखभाल की जा रही है |बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान में बारहसिंगा विलुप्त हो चुके हैं | इनकी फिर से बसाहट के लिए कान्हा नेशनल पार्क से बारहसिंगा को बांधवगढ़ लाया गया है | बारहसिंगा को चिकित्सको के साथ ही विशेषज्ञों की टीम की देखरेख में बाँधवगढ़ लाया गया | बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के एसडीओ सुधीर मिश्रा ने बताया की बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के मगधी एरिया मे बारहसिंघा को बसाने के लिए करीब 50 हेक्टेयर से अधिक के जंगल मे खास तरीके का बाड़ा तैयार किया गया है | जिसमें बारहसिंघो को रखा जाएगा | बाड़े को इस तरह से डिजाइन किया गया है | इसके अंदर कोई भी दूसरा जानवर नहीं आ सकेगा | यहां तक की जमीन पर रेंगने वाले सांप और अजगर भी इस बाड़े के अंदर नहीं जा पाएंगे | वहीं इस बाड़े की ऊंचाई इतनी रखी गई है कि कोई बाघ भी छल्लांग लगाकर अंदर प्रवेश नही कर सकेगा |
Dakhal News
27 March 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|