
Dakhal News

हॉरर मूवी देखने का आदी था आरोपी बेटा, घटना से पहले भी देखी थी हॉरर मूवी
भोपाल में बेटे के ऊपर हॉरर मूवी देखने का क्रेज इस कदर चढ़ा की उसने अपनी माँ की पीट पीट कर हत्या कर दी आरोपी बेटे की मानसिक हालत ठीक नहीं है माँ बेटे के बीच शादी की बात को लेकर बहस हुई थी जिसके चलते गुस्से में बेटे ने माँ को क्रिकेट बैट और डंडे से पीटना शुरू कर दिया जिससे माँ की मौत हो गई पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
कोहेफिजा के खानूगांव में एक बुजुर्ग विधवा महिला की उसी के बेटे ने बैट से पीट-पीट कर हत्या कर दी पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह हॉरर मूवीस देखता था और अपनी मां को डायन समझने लगा था उसकी माँ उससे कहती थी कि तू कुछ काम धाम तो करता नहीं है तुझ से कौन शादी करेगा घटना की रात भी माँ और बेटे के बीच इसी बात को लेकर बहस हुई और आरोपी ने अपनी मां पर क्रिकेट बैट और प्लास्टिक के डंडे से लगातार कई वार किए बड़े भाई के आने पर आरोपी ने बड़े भाई को बताया कि मा छत से गिर गई है जिसके बाद बड़ा बेटा माँ को अस्पताल लेकर गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस के मुताबिक आरोपी हॉरर मूवी देखने का आदी था और उसने इस घटना को अंजाम देने से पहले भी कोई हॉरर मूवी देखी थी।
रिपोर्ट:अफ़जल
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |