
Dakhal News

खबर खटीमा से है...जहां हर साल की तरह इस साल भी नूरी मस्जिद में जश्न ए मौला अली और इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया...इस अवसर पर बड़ी संख्या में रोजेदार और शहरवासी शामिल हुए...इस दौरान मुल्क में अमन चैन और भाईचारे की दुआएं मांगी गई
जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा में 21 रमजान मुबारक को जश्ने मौला अली और इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया.. 21 रमजान मुबारक का दिन इसलिए खास है क्योंकि ये शेर ए खुदा हज़रत अली की शहादत का दिन है...जामा मस्जिद में दोपहर जोहर की नमाज के बाद जश्ने मौला अली...असर की नमाज के बाद कुल शरीफ और मगरिब की नमाज के बाद इफ्तार का आयोजन हुआ...जिसमें उप नेता प्रतिपक्ष और खटीमा विधायक भुवन कापड़ी के साथ नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा भी शामिल हुए...इस अवसर पर मौलाना इरफान उल हक कादरी ने कहा कि ये मुल्क आपसी सौहार्द और भाईचारे का है ये देश गंगा जमुनी तहजीब का है...वहीँ उप नेता प्रतिपक्ष और खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने कहा कि जैसे हम सभी ईद दिवाली साथ मनाते है...इसी तरह ये आपसी सौहार्द और भाईचारा बना रहे... हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में सब भाई भाई हैं
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |