Dakhal News
21 November 2024
पुलिस ने की कार्यवाही हुई तीखी झड़प
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से अवैध धार्मिक स्थलों के अतिक्रमण को हटाने की हरी झंडी मिलने के बाद से प्रशासन युद्ध स्तर पर अवैध धार्मिक स्थलों को हटाने में जुटा हुआ है। लेकिन अतिक्रमण की कार्रवाई में अवैध मजार को हटाते समय मुस्लिम युवकों ने हंगामा शुरू कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की इस दौरान पुलिस को लाठियां भांजकर मामले को शांत कराना पड़ा।हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में बनी अवैध मजार को पुलिस प्रशासन की टीम ने ध्वस्त कर दिया। लेकिन मजार हटाने की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम युवक सलेमपुर, दादूपुर गोविंदपुर और जमालपुर के आसपास के गांवों से मौके पर पहुंच गए और प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए जमकर हंगामा करने लगे। हंगामा बढ़ने और सड़क पर जाम लगता देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। वहीं विरोध प्रदर्शन कर रहे मुस्लिम युवक ने आरोप लगाया कि जानबूझकर एक ही धर्म के धर्म स्थलों को टारगेट करने की कोशिश की जा रही है। इतना ही नहीं,मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आस पास के चौराहों पर बने दूसरे धर्मों के धर्मस्थल को गिनाते हुए। ये सवाल भी पूछा कि अभियान की आंच उन तक क्यों नहीं पहुंच रही है। इस मामले पर एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि मुख्यमंत्री और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अतिक्रमण की ये कार्रवाई की जा रही है। सरकार की जमीन पर अतिक्रमण करने वाले सभी धर्मों के खिलाफ ये कार्रवाई हो रही है। किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा है।
Dakhal News
13 June 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|