Dakhal News
अक्सर आपने लोगों को शादियों में दहेज लेते देते देखा होगा और दहेज की बातें सुनी होंगी। कई बार दहेज से नाराज होकर बारात लौटने की खबरें भी आई हैं। पर मैहर जिले के रामनगर में एक अनोखा मामला देखने को मिला, जहां एक दूल्हे ने बड़ी मिसाल पेश की है। यहां पर शादी की रस्मों के दौरान दूल्हे ने शगुन के रूप में मिले डेढ़ लाख रुपये लौटाकर केवल 600 रुपये का शगुन लिया।
रामनगर के झगरहा निवासी राकेश पटेल की शादी बड़वार निवासी आंचल के साथ 10 दिसंबर को होनी है। शादी से पहले आंचल के परिवार के लोग लग्न लेकर झगरहा पहुंचे थे। लग्न समारोह में जब दूल्हे राकेश का तिलक करके उसे शगुन के रूप में डेढ़ लाख रुपये के नोटों की गड्डियां दी गईं, तो उसने सभी का सम्मान किया, लेकिन आपत्ति जताते हुए पैसे वापस लौटा दिए और केवल शगुन के 600 रुपये लिए। राकेश ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों से कहा कि बुरा ना मानें, दहेज प्रथा गलत है, इसलिए समाज को संदेश देने में उनकी मदद करें।
इस कार्यक्रम में कुर्मी क्षत्रिय समाज मैहर के जिलाध्यक्ष और पूर्व नगरपरिषद अध्यक्ष रामसुशील पटेल भी मौजूद थे, जिन्होंने कहा कि इस शादी से समाज को एक बड़ा संदेश देने की कोशिश की गई है। सभी को दहेज प्रथा को खत्म करने की दिशा में काम करना चाहिए। दूल्हे की इस पहल की अब हर जगह सराहना हो रही है और लोग उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। दहेज प्रथा को रोकने के लिए यह कदम एक प्रेरणादायक मिसाल बन चुका है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |