
Dakhal News

दिग्विजय सिंह ने खत्म किया धरना
कांग्रेस समर्थक सलमान की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर हजारों समर्थकों के साथ धरना पर बैठे दिग्विजय सिंह ने अब धरना खत्म करने का ऐलान कर दिया है। दिग्विजय सिंह ने ये कदम तब उठाया जब प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। शुक्रवार को छतरपुर जिले के राजनगर निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के दौरान कांग्रेस समर्थक सलमान खान की मौत हो गई थी। आरोप है कि राजनगर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार अरविंद पटेरिया और उसके समर्थकों ने सलमान के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी। इसी मामले में आरोपियों की तत्काल गिरफ़्तारी की मांग को लेकर दिग्विजय सिंह हजारों समर्थकों के साथ थाने के बाहर धरने पर बैठ गए थे। रात में दिग्विजय सिंह टेंट के नीचे खाट पर ही सोये थे। अब एसपी और एडीएम ने दिग्विजय सिंह और सलमान के परिवार को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। आश्वासन मिलने के बाद दिग्विजय सिंह ने अपना धरना खत्म करने का ऐलान किया है। दिग्विजय ने कहा कि अगर मिले हुए आश्वासन के हिसाब से प्रशासन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता तो वे फिर धरना पर बैठ जायेंगे। मृतक सलमान के परिजनों ने कहा कि प्रशासन ने हमें आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इसलिए हम धरना खत्म कर रहे हैं। इस पूरे मामले में एसपी अमित सांघी ने कहा कि आरोपियों की शीघ्र गिरफ़्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन मिला है। आगे नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |