
Dakhal News

कलयुगी माँ का कारनाम सामने आया है. माँ ने नवजात बच्ची को कचरे के ढेर पर फैंक दिया. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर लोगों ने उसे देखा और अस्पताल भिजवाया.
छतरपुर के घुवारा मे कचरे के ढेर पर नवजात बच्ची के मिलने से हडकंप मच गया , नवजात मासूम कचरे के ढेर से रोती बिलखती हुई मिली. राहगीरों ने बच्ची की रोने की आवाज सुनकर नगर के वार्ड नंबर 6 में स्थित बड़ा तालाब के पास कूड़े का ढेर देखा तो उसमे नवजात बच्ची कपडे मे लिपटी लावारिस हालत मे पडी थी ,इस नवजात की उम्र एक से दो दिन बताई जा रही है. समाजसेवियों व पुलिस की सक्रियता से शिशु का प्राथमिक उपचार करा कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. आपको बता दे घुवारा पुलिस चौकी अंतर्गत बीते सितंबर माह में अगरोठा गोरखपुरा के जंगल मे कपड़े में लिपटी हुई 3 माह की बालिका मिली थी उसके ठीक एक माह बाद एक बार फिर से घुवारा नगर के वार्ड नंबर 6 में नवजात बालिका मिलने से लोगो मे तरह तरह की चर्चाएं हैं. पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर लिया है और छानबीन में जुट गई है.
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |