
Dakhal News

अनूपपुर। होली का तीन दिवसीय पर्व का गुरुवार से शुरू हो गया है। त्यौहार के मद्देनजर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करते हुए पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के मार्गदर्शन में पुलिस बल की तैनाती की गई है। सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था का प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन को बनाया गया है। प्रत्येक अनुभाग के एसडीओपी को का प्रभारी नियुक्त किया गया हैं। साथ ही 04 डीएसपी स्तर के अधिकारी एवं 10 निरीक्षक सहित 350 का बल सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है।
इसके अतिरिक्त 90 फिक्स पिकेट्स, 50 पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी, मार्ग व्यवस्था एवं स्ट्राईकिंग रिजर्व बल के द्वारा भी समस्त होलिका दहन स्थानों, तिराहों/चौराहों, बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन एवं अन्य प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। होली के दिन आमजन अक्सर रंग खेलने के बाद स्नान आदि करने नदीं-तालाबों में जाते है। इस पर घाटों की सुरक्षा पर भी विशेष बल सहित मोटर बोट, लाईफ जैकेट एवं संकेतक की पर्याप्त व्यवस्था कराई गई है। निजी गोताखोरों को भी शामिल किया गया है। साथ ही आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करने 16-17 मार्च को फ्लैग-मार्च निकाला गया।
पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने बताया कि होली के 3 दिवसीय पर्व में होलिका दहन, धुरेड़ी भाईदूज एवं रंगपंचमी का त्यौहार मनाया जाएगा। जिसके लिए जिले में समुचित सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रमुख जगहो पर पुलिस बल की तैनती अनुभागवार व्यवस्था लगाई गई है। होली के त्यौहार पर कुछ आसामाजिक तत्व शराब पीकर वाहन चलाते है। जिसमें समस्त प्रभारी अधिकारियों को चौराहों पर स्टापर लगाकर चेक करने एवं ब्रीथ एनालाईजर से चेक कर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया हैं कि ऐसे स्थान जहॉ विगत 03 वर्षों में आपराधिक घटना घटित हुई है, वहा जनसंवाद की कार्यवाही कराई गयी एवं मिश्रित आबादी वाले स्थानों पर भी जनसंवाद के कार्यक्रम आयोजित कराए गए हैं। थानस्तर पर शांति समिति एवं गणमान्य व्यक्तियों की बैठकें भी आयोजित की गई। थानावार डीजे संचालकों की बैठके कर डीजे एवं लाउण्ड स्पीकर संचालकों को सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार डीजे संचालन हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने होली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए आमजन से अपील की गई है कि किसी व्यक्ति के उपर बिना उसकी इच्छा के रंग वगैरह नहीं डाले। जुलूस में ऐसे गाने न बजाये जाये जिससे दूसरे समुदाय के लोगों की भवनाओं को ठेस पहुंचे। नशे की हालत में वाहन न चालायें। होली के केमिकल रंगों, पेन्ट, वार्निस आदि का कतई प्रयोग न करें। किसी भी व्यक्ति से जबरदस्ती कर चन्दा की वसूली न करें। शांतिपूर्वक होली का त्यौहार मनाएं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |