
Dakhal News

मुख्यमंत्री धामी ने व्यक्त की शोक संवेदना
बाबा भारामल धाम में हुए हत्याकांड में प्राण गवाने वाले धाम के मुख्य सेवादार स्वर्गीय महंत बाबा हरी गिरी के पार्थिव शरीर को निर्माण बाबा कुटिया में दर्शन हेतु रखा गया। उसके बाद उन्हें समाधि दी गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। बृहस्पतिवार की देर रात खटीमा के सीमांत सुरई वन रेंज में स्थित बाबा भारामल धाम में हुए हत्याकांड में प्राण गवाने वाले धाम के मुख्य सेवादार स्वर्गीय महंत बाबा हरी गिरी के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के बाद निर्माण बाबा कुटिया में दर्शन हेतु रखा गया। जहां विशाल जन समूह ने बाबा के अंतिम दर्शन किए। जिसके उपरांत बाबा हरी गिरी की अंतिम यात्रा निकाली गई। बाबा भारामल धाम में जूना अखाड़ा परिषद के महंतों एवं साधु संतों की देखरेख में बाबा हरी गिरी जी को उनकी इच्छा अनुरूप समाधि दी गई। इस अवसर पर मौके पर उपस्थित संत समाज ने प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस प्रशासन से महंत बाबा हरी गिरी के हत्यारो को जल्द से जल्द पड़कर न्याय दिलाए जाने की मांग की। नागा साधुओं ने चेतावनी भरे लहजे में प्रशासन से एक हफ्ते के भीतर अपराधियों को पकड़े जाने को कहा, उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि इस घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |