
Dakhal News

मेरा गांव मेरा तीर्थ अभियान लोगों के हित में
पर्यावरण दिवस के मौके पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने भारत में बढ़ते कैंसर रोगियों की संख्या पर गहरी चिंता व्यक्त की जिसको लेकर उन्होंने अपने गृह जिले हरदा से मेरा गांव मेरा तीर्थ अभियान शुरू किया इस दौरान उन्होंने कहा की आज कैंसर पीड़ितों की संख्या बढ़ गई है कैंसर की स्थिति भयावह होती जा रही है पर्यावरण दिवस के मौके पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने कैंसर पीड़ितों की लड़ाई के लिए अभियान चलाया उन्होंने गांव में लोगों को कैंसर से लड़ने के साथ प्राकृतिक, जैविक खेती करने और गौ वंश का संकल्प दिलायापर्यावरण संरक्षण एवं संकल्प कार्यक्रम के लिए उन्होंने मेरा गांव मेरा तीर्थ चौपाल लगाई इस दौरान कमल पटेल ने कहा कि आज से 29 साल पहले जब मैं विधायक बना था तब साल में 1 से 4 केस कैंसर रोगियों के आते थे लेकिन आज की स्थिति में प्रतिदिन 4 से 10 केस सहायता के लिए कैंसर रोगियों के आते हैं कैंसर की स्थिति भयावह होती जा रही है उन्होंने बताया कि एशिया के सुप्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आडवाणी ने चेतावनी दी है कि वह दिन दूर नहीं जब इस रोग के रोगियों की संख्या असंख्य हो जाएगीकोरोना काल में मरीजों का जो हाल हुआ उस से भी बदतर हाल अस्पतालों में कैंसर के रोगियों का होने वाला है उन्होंने ये भी कहा कि मेरा गांव मेरा तीर्थ अभियान एक मील का पत्थर साबित होगा
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |