
Dakhal News

दलित व्यक्ति के शरीर पर आरोपी ने मल लगा दिया
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है,अभी सीधी पेशाब कांड और इंदौर में दलित भाइयों को पीटने वाली घटना के महीने भी नहीं बीते थे की एक और मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर से सामने आया है जिसमें दलित व्यक्ति के शरीर पर एक अन्य व्यक्ति ने मल लगा दिया जब पीड़ित ने इसकी शिकायत पंचायत से करी तो पंचायत ने उल्टा आरोपी को सजा देने की वजह पीड़ित पर ही जुर्माना लगा दिया पीड़ित ने इस मामले की शिकायत थाने में की जिसके बाद आरोपी पर केस दर्ज हुआ।
शिवराज के राज में दलित-आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं पिछले एक महीने में चाहे सीधी पेशाब कांड हो या इंदौर में दलित भाइयों को बंधक बनाकर घंटों पीटे जाने वाली घटना हो इन सभी घटनाओं से साफ़ होता है की मध्यप्रदेश जैसे आदिवासी बहुल राज्य में आदिवासियों की स्तिथि कितनी भयावह है दलित के साथ अत्याचार का यह ताजा मामला छतरपुर के विकौर गांव का है जहां नाली निर्माण का कार्य कर रहे देशराज अहिरवार और राम कृपाल पटेल के बीच हंसी-मजाक चल रहा था इसी दौरान देशराज ने रामकृपाल पर ग्रीस लगा दिया इस बात से रामकृपाल को इतना गुस्सा आया की उसने देशराज अहिरवार पर मल लगा दिया और उसे जातिसूचक अपशब्द कहे दोनों का यह विवाद पंचायत पहुंचा जहाँ पंचायत ने रामकृपाल के हक़ में फैसला सुनाते हुए देशराज पर 600 रुपये का जुर्माना लगाया देशराज ने इस मामले की शिकायत थाने में की जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रामकृपाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है खजुराहो एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल ने इस मामले को लेकर कहा की विवाद के बाद दलित पर मल लगाया गया है. शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है अब आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |