Dakhal News
14 September 2024महाकालेश्वर मंदिर के समीप फूल और प्रसाद की दुकान चलाने वाले एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड में महाकाल थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके साथी फरार बताए जा रहे हैं.
महाकाल सीएसपी ओपी मिश्रा ने बताया कि मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात जयसिंहपुरा स्थित शराब की दुकान के समीप राहुल सूर्यवंशी निवासी जयसिंहपुरा पर चाकू से हमला किया गया. इस हमले के बाद घायल राहुल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर बुधवार को राहुल ने दम तोड़ दिया.
इस हमले में केडी गेट क्षेत्र में रहने वाले साजिद खान और उसके साथियों का नाम सामने आया है. महाकाल थाना पुलिस ने साजिद को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके साथियों की तलाश की जा रही है.
पुलिस का कहना है कि अभी हत्या का कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि तत्कालिक विवाद के बाद हत्या की वारदात का अंजाम दिया गया. बताया यह भी जाता है कि आरोपी साजिद महाकाल मंदिर के आसपास जूस की दुकान चलाता है. साजिद और राहुल दोनों ही एक दूसरे को जानते थे. दोनों के बीच शराब की दुकान पर ही विवाद शुरू हुआ था.
परिवार वालों को पुलिस ने दी जानकारी
मृतक राहुल के रिश्तेदार राजेश ने बताया कि राहुल रात में घर वालों से पैसे लेकर गया था. जब वह देर रात तक नहीं लौटा तो परिवार वाले चिंतित हो उठे. इसी बीच महाकाल थाने की पुलिस ने घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पूरा परिवार अस्पताल पहुंचा.
Dakhal News
14 August 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|