खाद न मिलने से किसानों का चक्का जाम, नायब तहसीलदार की समझाइश के बाद खुला जाम
मध्य प्रदेश में खाद की कमी के कारण किसानों को कई दिनों से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज छतरपुर जिले के बमीठा क्षेत्र में खाद न मिलने के कारण किसानों ने हाईवे 39 पर चक्का जाम कर दिया। करीब तीन घंटे तक चला यह प्रदर्शन तब खत्म हुआ जब नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाया।
खजुराहो लोकसभा के बमीठा में सुबह 4 बजे से लगी लंबी कतारें
खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के बमीठा में सुबह 4 बजे से किसानों ने खाद लेने के लिए लंबी कतारों में खड़ा होना शुरू किया था। लेकिन खाद न मिलने पर किसान आक्रोशित हो गए और हाईवे 39 पर चक्का जाम कर दिया। इससे एक किलोमीटर तक वाहनों का जाम लग गया और सड़क पर वाहनों की आवाजाही रुक गई, जिससे स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
नायब तहसीलदार की पहल से खुला जाम
नायब तहसीलदार प्रतीक रजक ने मौके पर पहुंचकर किसानों से बातचीत की और उन्हें आश्वस्त किया कि खाद की रैक जल्द आने वाली है। उन्होंने किसानों को बताया कि तीन घंटे बाद यूरिया खाद की आपूर्ति की जाएगी। इस आश्वासन के बाद किसानों ने 12 बजे के आसपास जाम खोल दिया और स्थिति सामान्य हो गई।