छतरपुर: चिट फंड कंपनी ने लोगों के करोड़ों रुपये लूटे
छतरपुर जिले के नौगांव में एक चिट फंड कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं को करोड़ों रुपये का चूना लगाकर फरार हो गई। ठगे गए उपभोक्ता परेशान होकर पुलिस थाने पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई।
ठगी का खुलासा
नौगांव में एलजीसीसी चिट फंड कंपनी के खिलाफ ठगी की शिकायत सामने आई है। उपभोक्ता बृजेश बाबू बादल ने एसपी को आवेदन देकर लाखों रुपये की ठगी की बात कही। उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी के एजेंट संजय तिवारी ने पहले उन्हें मीठी-मीठी बातें कर लाखों रुपये कंपनी में जमा करवाने को कहा।बृजेश बाबू ने बताया कि संजय तिवारी ने उनकी पत्नी को भी एजेंट बना दिया। इसके बाद लाखों रुपये वसूलने के बाद अचानक से उन्हें पता चला कि वह खुद भी कंपनी का एजेंट बन गए हैं। जब उन्होंने संजय तिवारी से पैसे मांगे, तो तिवारी ने धमकी देते हुए कहा कि "तुम भी मेरी तरह इस कंपनी के एजेंट हो, मैं तुम्हें जेल करवा दूंगा।"
पुलिस का संज्ञान
इस मामले में एसपी अगम जैन का कहना है कि कंपनी ने ठगी की है और जल्द ही एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस सख्ती से एलजीसीसी कंपनी के मैनेजर और एजेंटों से पूछताछ करेगी, जिससे करोड़ों रुपये के घोटाले का पर्दाफाश हो सके।यह मामला स्थानीय लोगों के लिए चिंता का विषय बन गया है, और पुलिस प्रशासन को ठगी के इस मामले की जांच में तेजी लाने की आवश्यकता है। उपभोक्ताओं की मेहनत की कमाई के सुरक्षित भविष्य के लिए कार्रवाई की प्रतीक्षा है।