
Dakhal News

पीड़ित किसानों ने पुलिस से की शिकायत
किसानों के साथ धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है एक व्यापारी ने किसानों को 32 रुपये किलो के हिसाब से आलू के बीज दिए और इससे ज्यादा पर फसल खरीदने का दावा किया लेकिन जब आलू की फसल आई तो इस व्यापारी ने मात्र आठ रुपये किलो आलू खरीदने की बात कही परेशान किसान अब पुलिस की शरण में हैं .परासिया जनपद के दमुआरैय्यत ग्राम पंचायत के किसान इन दिनों ज्यादा ही परेशान हैं उनका कहना है उनके साथ धोखाधड़ी की गई है इन किसानो के साथ इलाके के सामजसेवी रिटायर फौजी सोनू त्रिवेदी ने इस मामले को उठाया और किसानों को इन्साफ दिलवाने की बात कही बताते हैं किसी मुकेश सूर्यवंशी नाम के आलू व्यपारी ने कोई कम्पनी बनाकर किसानों को 32 रु किलो के हिसाब से आलू के बीज दिए और उससे अधिक कीमत पर व्यपारी ने किसानों से आलू खरीदने की बात कही थी किसानों का कहना है आलू व्यपारी ने उनके साथ चीटिंग की क्योंकि ये व्यपारी किसानों को बेवकूफ बनाकर 8रु किलो के हिसाब से खरीदी कर रहा है जिससे किसानों ने उस व्यपारी का विरोध किया और उमरेठ थाना प्रभारी को इस मामले की शिकायत की है
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |