
Dakhal News

संदेह होने पर आरोपी युवकों को किया गिरफ्तार
फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर सरकारी अधिकारियों को फोन पर जमीन से जुड़े कागजात मांगने वाले गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है गैंग के आरोपी विभाग से प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी लेकर फर्जी कागजात बनाकर लोगों से मोटी रकम वसूलने का काम करते थे।
देहरादून के उपजिलाधिकारी ने बताया कि कमल सिंह नाम के आरोपी ने उन्हे इनकम टैक्स का ज्वाइंट कमिश्नर बनकर जमीन के संबंध में जानकारी मांगी थी और जानकारी को जुटाकर दूसरे फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर गुलशन कुमार को देने की बात कही थी लेकिन जानकारी को जुटाने के बाद जब जमीन से जुड़े कागजात की हार्ड कॉपी दी गई तभी आरोपी से बात के दौरान जब उपजिलाधिकारी को शक हुआ ऐसे में आयकर कार्यालय में फोन लगाकर जब इस नाम के इनकम टैक्स ऑफिसर के बारे में जानकारी ली गई तो पता चला इस नाम के अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय में हैं ही नहीं इस दौरान मामले की जानकारी पुलिस को देने पर डीएसपी दिलीप सिंह ने आरोपियों के गैंग का पर्दाफाश कर गिरफ्तार कर लिया आरोपी सहारनपुर जिले के रहने वाले हैं जो कि जमीन से जुड़े फर्जी दस्तावेज बनाकर लोगों से ठगी करने का काम करते थे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |