एलपीजी गैस गोदाम में लगी आग
barelly, Fire breaks out, LPG gas depot

एलपीजी गैस गोदाम में आग लगने से पूरा इलाका दहल गया...यहां गैस सिलिंडर फटने से आग लग गई...सिलिंडर फटने से लगातार कई धमाके हुए...सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया...

 बरेली के बिथरी चैनपुर में रजऊ परसपुर गांव स्थित एलपीजी गैस गोदाम में सिलेंडर फटने से आग लग गई...धमाका इतना तेज था कि फटे सिलिंडरों के टुकड़े 300 मीटर तक जाकर गिरे....पर कोई जनहानि नहीं हुई...गोदाम पर चौकीदार और ट्रक चालक ही थे...दोनों ने भागकर अपनी जान बचाई...एसपी मुकेश मिश्रा ने बताया कि गांव के बाहर मां लक्ष्मी गैस एजेंसी है...इसमें एक ट्रक आपूर्ति के लिए गैस सिलेंडर लेकर आया था...उसमें रखे सिलेंडर में इग्निशन हुआ और धमाके के साथ आग लग गई...सूचना पर फायर बिग्रेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची आग पर काबू पा लिया गया है कोई जनक्षति नहीं हुई....

Dakhal News 26 March 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.