Dakhal News
19 September 2024रक्षा बंधन पर एसपी ने बाटें मोबाइल फ़ोन
छतरपुर साइबर सेल की टीम ने गुमे हुए कई फ़ोन खोज निकाले और सभी फ़ोन मूल धारकों को वापस लौटा दिया साथ ही महिलाओं ने एसपी अमित सांघी की कलाई पर राखी बांधकर रक्षा बंधन का त्यौहार भी मनाया। गुमे हुए फ़ोन को वापस पाकर छतरपुर के लोग बेहद खुश हुए और छतरपुर साइबर सेल टीम की जमकर तारीफ भी की साइबर टीम ने जो 151 फ़ोन खोजे हैं उनकी कुल कीमत करीब 30 लाख रुपए है इसके साथ ही वो पल भी बड़ा खूबसूरत था जब महिलाओं ने एसपी अमित सांघी की कलाई पर राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया एसपी अमित सांघी ने कहा कि हम जानते है मोबाइल फ़ोन व्यक्ति की ज़रूरत है इसलिए हमने तय कर रखा है कि गुम या चोरी होने वाले फ़ोन को हमारी साइबर सेल टीम खोज निकालेगी।
Dakhal News
30 August 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|