पटवारी पर 5000 की रिश्वत लेने के आरोप

जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचे किसान 

कटनी से फिर एक रिश्वत का मामला सामने आया है पीड़ित किसान ने जनसुनवाई में पटवारी के ऊपर रिश्वत का आरोप लगाया है पीड़ित का कहना है की उसने 5000 रूपए दे चुके है लेकिन और उससे 1000 की मांग की जा रही है जिसकी शिकायत लेकर वह जनसुनवाई में आया है कटनी कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार के दिन जनसुनवाई में ग्राम पड़रिया रहवासी गणेश प्रसाद गाडरी अपनी शिकायत लेकर आया था इस दौरान उसने पटवारी दादू राम पटेल पर 5000 रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है और कहा की जमीन की बही ना मिलने के एवज में उससे 10000 रुपए और लेने की मांग की गई है जिसकी शिकायत पीड़ित  जनसुनवाई में लेकर पहुंचा है आपको बता दें कि भ्रष्टाचार किस कदर दीमक बनकर सरकारी पायो में जमा हुआ है  यह जब पता चलता है जब किसी व्यक्ति को अत्यधिक परेशान किया जाता है और वह परेशान होकर ऐसी शिकायत लेकर पहुंचता है  उसके बावजूद भी ऐसे लोगों के ऊपर कार्यवाही करने में परहेज किया जाता है हाल ही में कटनी के ऐसे भ्रष्टाचार में लिप्त कई मामले उजागर हो चुके हैं उस मामले में जबलपुर लोकायुक्त द्वारा कार्यवाही की गई थी मगर उसके बाद भी उच्च पद पर बैठे ऐसे भ्रष्टाचारियों के ऊपर कार्रवाई होने में विलंब क्यों होता है  यह समझ के परे है  जबकि एक पीड़ित किसान हाथों पर शिकायत लेकर स्वयं जनसुनवाई में पहुंता है और पीड़ित अपने ऊपर हुई आपबीती  जनसुनवाई में रखता है जो मध्य प्रदेश के मुखिया की  बनाई गई जनसुनवाई है.  जिससे पीड़ितों को इसका लाभ मिल सके  उसके बावजूद पीड़ित मीडिया के सामने अपनी शिकायत रखता है  जिससे उसे न्याय मिल सके अब देखना यह है कि इन भ्रष्टाचारियों पर जनसुनवाई में आवेदन देने के बाद भी क्या कार्यवाही की जाती है या इस शिकायतकर्ता को भी अलग-अलग ऑफिसों में दर पर भटकना पड़ेगा 

 

Dakhal News 24 August 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.