Dakhal News
9 November 2024एक भूखे अजगर ने एक सियार को अपना निवाला बना लिया ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी वहीँ करोड़ों की कीमत वाले एक दो मुँहे सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ा गया.
देवास के ग्राम बगना में पिछले दो-तीन दिनों से ग्रामीणों को अजगर दिख रहा था इसके बाद अजगर ने गांव के नाले में एक सियार का शिकार किया तो ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी वन विभाग की टीम जब अजगर को पकड़ने गई तब तक अजगर भाग गया ग्रामीण से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बगना में बीते दिनों भी एक जानवर का शिकार अजगर ने किया था वहीं जब खेत पर काम करें ग्रामीणों ने अजगर को देखा तो इसकी सूचना गांव के चौकीदार को दी करीब तीन घंटे तक अजगर नाले में सियार का शिकार करता रहा और वहां से चला गया अजगर को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है
वही देवास के नेहरू नगर में स्थानीय लोगों द्वारा दो मुहा सांप को पकड़ा और वन विभाग को सूचना दी रहवासियों ने बताया कि यह चकलोन प्रजाति का सांप है जो कि दो मुंह का होता है इसकी कीमत काफी अधिक मानी जाती है इसके दोनों और मुंह होते हैं. उप वन मंडल अधिकारी संतोष शुक्ला ने बताया कि रह वासियों ने जानकारी दी थी कि चकलोन सांप एक घर में घुस रहा है जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप को सुरक्षित जंगलों में छोड़ा गया बता दे कि इस सांप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों की कीमत है.
Dakhal News
23 October 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|