
Dakhal News

नम आंखों से दी बलिदानी सपूत को विदाई
देश के लिए जान न्योछावर करने वाले बलिदानी भारत यदुवंशी का शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया इस दौरान बलिदानी सपूत को अंतिम विदाई देने पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने घोषणा की कि अब रोहना ग्राम पंचायत का नाम भारत नगर होगा गांव में एक तालाब भी बनेगा, जिसका नाम भारत होगा भारत यदुवंशी का बलिदान अमर हो गया है छिंदवाड़ा से से सात किमी दूरी पर रोहनकलां ग्राम पंचायत के ग्राम शंकरखेड़ा के रहने वाले भारत यदुवंशी भारत माता की सेवा करते हुए वीर गति को प्राप्त हुए भारतीय सेना में सिपाही के पद पर दुर्गमला कुपवाड़ा जम्मू कश्मीर में पदस्थ भारत 15 जून की शाम ड्यूटी के दौरान ग्रेनेड ब्लास्ट का शिकार हो गए भारत के बलिदानी होने की सूचना उसके छोटे भाई नारद यदुवंशी को भारतीय सेना की ओर से दी गई नारद भी भारतीय सेना में पुलवामा में पदस्थ है आज उनके गृह ग्राम में उनका अंतिम संस्कार किया गया इस दौरान प्रभारी मंत्री कमल पटेल मजूद रहे प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने घोषणा की कि अब रोहना ग्राम पंचायत का नाम भारत नगर होगा गांव में एक तालाब भी बनेगा, जिसका नाम भारत होगा
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |