Dakhal News
21 November 2024इंदौर के जूनी थाना एक वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में एक युवक जूनी इंदौर थाना प्रभारी के केबिन में सिगरेट पीते हुए दिखाई दे रहा है. उसने खुद को डीएसपी भी बताया और कहा कि वह थाने के दौरे पर है इस वीडियो के जरिये युवक ने थाने की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए, क्योंकि किसी ने भी लड़के को थाने में घुसते नहीं देखा था. युवक सुबह करीब 10.30 बजे टीआई शैलेंद्र सिंह जादौन के केबिन में घुसा और सिगरेट पीते वीडियो बनाईइस वीडियो में युवक को कहते हुए सुना जा सकता है कि वह टीआई के केबिन में बैठा है. उसने टीआई के केबिन में सिगरेट पीते हुए वीडियो बनाई और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया वह वीडियो में खुद को डीएसपी बता रहा है और थाने में विजिट पर होने की बात कह रहा है. उसने वीडियो में अपराधियों पर कार्रवाई करने का सुझाव भी दिया. इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों से तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने अधीनस्थों को युवक की पहचान करने के निर्देश दिए. एसीपी (जूनी इंदौर) देवेंद्र धुर्वे ने बताया कि युवक की तस्दीक हो गई है. उसकी मां ने बताया कि युवक का नाम दुष्यंत दावरे (33 साल) है पुलिस ने बताया कि युवक की मां ने बताया कि वह पिछले 2-3 साल से डिप्रेशन में है और पत्नी से तलाक और बहन-बहनोई के बीच पारिवारिक विवाद के कारण मानसिक रूप से ठीक नहीं है. जिसके चलते उसने थाने में घुसकर ऐसी हरकत की उसकी मां ने उसके इलाज के दस्तावेज भी पेश किए और युवक का सत्यापन किया गया. युवक की मां ने इस दौरान बताया कि उसका इलाज चल रहा है. मौके से अधिकारियों ने डॉक्टरों से बात की, जिसके कारण युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है पुलिस ने कहा कि टीआई जूनी इंदौर शैलेंद्र सिंह जादौन छुट्टी पर थे और पुलिस बल कर्बला मैदान में व्यवस्थाओं में व्यस्त था. अन्य पुलिसकर्मी अपने केबिन में काम कर रहे थे. तभी एक युवक टीआई के केबिन में घुसा और अंदर सिगरेट पीते हुए वीडियो बना ली.
.
Dakhal News
13 July 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|