
Dakhal News

सिंगरौली में वार्ड क्रमांक 36 के पार्षद प्रेम सागर मिश्रा ने एनटीपीसी को एक पत्र लिखा है... पार्षद का कहना है कि वर्ष 1982-83 में परियोजना से प्रभावित हुए लोगों को आज तक समुचित सुविधाएं नहीं मिल सकी हैं... अब इन इलाकों में प्रदूषण और फ्लाई ऐश की वजह से लोग बीमारियों के शिकार हो रहे हैं....
सिंगरौली नगर निगम वार्ड क्रमांक 36 के पार्षद प्रेम सागर मिश्रा ने एनटीपीसी को पत्र लिखकर वर्ष 1982-83 में परियोजना से प्रभावित हुए लोगों की गंभीर समस्या बताई है.... उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों ने परियोजना के समीप बची अपनी निजी भूमि पर घर बनाकर जीवन-यापन शुरू किया... लेकिन आज तक उन्हें समुचित विस्थापन लाभ नहीं मिला है... इस क्षेत्र में विभिन्न वर्गों की घनी आबादी निवास करती है... जो मूलभूत सुविधाओं के अभाव में मजदूरी एवं कृषि कर किसी तरह जीवन गुजार रही है.... परियोजना से निकलने वाली फ्लाई ऐश स्थानीय गांवों,घरों और सड़कों पर उड़कर वातावरण को दूषित कर रही है..इससे लोगों को कई परेशानिया हो रही है.... बच्चों, बुजुर्गों और मजदूरों में सांस की बीमारियां, त्वचा रोग और अन्य प्राणघातक बीमारियां तेजी से फैल रही हैं.... कृषि भूमि बंजर होती जा रही है और ओवरलोड भारी वाहनों से फ्लाई ऐश के परिवहन ने आवागमन व दुर्घटनाओं की समस्या और भी बढ़ा दी है....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |