
Dakhal News

पुलिस ड्राइवर पर हत्या का केस
छतरपुर में जुए के अड्डे पर छापे के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई थी इस मामले में हंगामे के बाद पुलिस ने टीआई के निजी ड्राइवर पर हत्या का मामला दर्ज किया है। छतरपुर के बिजावर में जुये के अड्डे पर पुलिस के छापा के दौरान हुई एक व्यक्ति की मौत पर पुलिस ने टीआई के निजी डाईवर संदीप यादव पर मामला
दर्ज कर लिया है बीते दिन पुलिस ने वार्ड नंबर दस मे जुये के अड्डे पर छापा मारा था छापे के दौरान भगदड मे एक युवक की जान चली गई ,जिस पर लोगो ने पुलिस के खिलाफ आक्रोशित होकर पांच घंटे तक चक्काजाम कर जमकर बबाल किया था इसके बाद पुलिस ने बिजावर थाने के टीआई सुनील शर्मा के निजी डाईवर संदीप यादव पर हत्या का मामला दर्ज किया है यह आरोपी पुलिस की गाडी चलाता था और टीआई ने इसे इतनी छूट दे रखी थी कि यह सरकारी पिस्टल कमर मे लटका कर घूमता था।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2023 Dakhal News.
Created By:
![]() |