Dakhal News
खबर छतरपुर से है...जहां कुछ ग्रामीणों ने विद्युत कंपनी के कर्मचारियों के साथ गाली गलौच और मारपीट की है...कर्मचारी बिजली बिल के बकाया की बसूली करने के लिये पहुंचे थे
छतरपुर के लवकुशनगर क्षेत्र के कटहरा गांव में बिजली बिल की वसूली करने पहुचें विद्युत कंपनी के कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों ने गाली गलोच और मारपीट की है...विद्युत वितरण कपंनी में ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थ सहायक अभियंता कैलाश नारायण चतुर्वेदी ने बताया कि... कपंनी के कर्मचारी कपंनी के वाहन से कटहरा ग्राम गये थे....जहॉं पर भगवानदास अहिरवार का विद्युत बिल बकाया था...जब बकाया बिल जमा करने को कहा गया तो भगवानदास गाली गलौज कर झगड़े में उतारु हो गया.... और अपने लड़के अरबिंद अहिरवार, महेन्द्र अहिरवार, नीरज अहिरवार विद्युत कम्पनी के कर्मचारियों के ऊपर लाठी डंडे और कुल्हाड़ी से हमला किया...हमले में कर्मचारी मनोज अनुरागी के सिर से खून बहने लगा...पुलिस ने 5 लोगो के खिलाफ मामला पंजीबद्व कर विवचेना में लिया
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |