
Dakhal News

हिन्दू हो या मुस्लिम, कोई भी धर्म का व्यक्ति हो, पन्ना में भगवान श्रीकृष्ण को अपना पाटर्नर बनाता है. दरअसल, पन्ना स्थित हीरा खदानों में सभी की मंशा रहती है कि उन्हें बेशकीमती हीरा मिले, जिससे उनकी किस्मत संवरे. इस काम में सभी धर्मों के लोग जुटे रहते हैं.
खास बात यह है कि उन्हें हीरा मिले, इसके लिए पन्ना स्थित जुगल किशोर मंदिर में पहुंचकर भगवान से प्रार्थना की जाती है. साथ ही उन्हें अपना बिजनस पाटर्नर भी बनाया जाता हैं. लोग हीरा मिलने पर भगवान श्रीकृष्ण को ही सारा क्रेडिट देते हैं.
जन्माष्टमी की सुबह से कान्हा के मंदिरों में लीग भीड़
इसी क्रम में जन्माष्टमी के पर्व पर सुबह से ही जुगल किशोर मंदिर में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. सुबह से ही मंदिर में 'जय कन्हैयालाल की' के जयकारे गूंज रहे हैं. आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मनाई जा रही है.
सुबह से श्रीकृष्ण मंदिरों में कन्हैयालाल के जयकारे लग रहे हैं. प्रदेश के सभी जिलों में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह है और मटकी फोड़ने का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन को लेकर हर जगह तैयारियां हो रही हैं. इसी तरह पन्ना स्थित जुगल किशोर मंदिर में भी सुबह से ही श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.
दुर्लभ हीरों से जड़ित खास मुरली
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के विशेष अवसर पर पन्ना स्थित जुगल किशोर मंदिर में भगवान को खास और दुर्लभ हीरों से जड़ित मुरली और आभूषण धारण कराए गए. यहां हीरा खोजने वाले ज्यादातर कारोबार खदान का पट्टा लेकर पहले ‘सरकार’ (श्रीकृष्ण) के दरबार में अर्जी लगाने की परंपरा निभाते हैं.
भगवान श्रीकृष्ण को अपना पार्टनर भी बनाते हैं. भगवान के दरबार में अर्जी हिन्दू व्यापारी ही नहीं, बल्कि मुस्लिम भी लगाते हैं.
जगह-जगह बिखरे हीरे
पन्ना के आसपास दहलान चौकी, सकरिया चौपड़ा, सरकोहा, कृष्णा कल्याणपुरी (पटी), राधापुर और जनकपुर की धरती में हीरे दबे पड़े हैं. इटवां सर्किल में हजारा मुड्ढा, किटहा, रमखिरिया, बगीचा, हजारा व भरका गांव भी हीरा खदानों में शामिल हैं.
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |