सर्राफा बाजार स्थित किराना दुकान में लगी भीषण आग
mandsour,   huge fire broke out , grocery store

मंदसौर। मंदसौर के सर्राफा बाजार स्थित एक किराना दुकान में रविवार सुबह करीब 5 बजे भीषण आग लग गई। दुकान के ऊपरी हिस्से में रह रहे परिवार की जान दुकान मालिक के बेटे की सूझबूझ से बच गई। हालांकि आग में दुकान का सारा सामान और फर्नीचर जलकर राख हो गया, जिससे करीब लाखाें रुपये का नुकसान हुआ है।

जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह आग लगने पर दुकान मालिक अब्दुल स्माइल के बेटे ने धुआं देखते ही छत से कूदकर पड़ोसियों को जगाया और नगर पालिका की फायर फाइटर टीम को सूचना दी। इसके बाद पड़ोसियों की मदद से छत की खिड़की से परिवार के अन्य सदस्यों को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया। स्थानीय निवासियों और दमकल की टीम ने मिलकर करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। कोतवाली टीआई पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

 
Dakhal News 23 February 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.