Dakhal News
21 November 2024
यूपी पुलिस ने रखा था पांच लाख का इनाम
गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद को UP पुलिस ने एंनकाउंटर में मार गिराया | दोनों उमेश पाल मर्डर केस में मोस्टवांटेड थे | जो फरार चल रहे थे | जिनपर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था | पुलिस के मुताबिक इनके पास विदेशी हथियार भी मिले हैं | जिससे ये दहशत फैलाते थे | उमेश पाल मर्डर केस में मोस्ट वांटेड अतीक के बेटे और शूटर गुलाम की यूपी पुलिस को बहुत दिन से तलाश थी | जो पुलिस की आंखों में धूल झोककर 24 फरवरी से अपने ठिकानों को बदल रहे थे | जिन पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था | 48 दिन के बाद आज यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है | दोनो अपराधियों को लगातार ट्रेस कर रही पुलिस को झांसी में लोकेशन मिलने पर इन्हें एनकाउंटर में मार गिराया गया | वहीं एसटीएफ की कार्रवाई के दौरान अतीक प्रयागराज कोर्ट में चल रही पेशी पर था | बेटे के एनकाउंटर की खबर सुनकर माफिया फूट-फूट कर रोने लगा और सिर पकड़कर बैठ गया | वहीं उमेश पाल की मां ने बेटे के हत्यारों के मारे जाने पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया है | यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने जानकारी देते हुए बताया कि इनके पास विदेशी हथियार थे | हमारी टीम पहले से ही मुकाबले के लिए तैयार थी और हमें एनकाउंटर में बड़ी कामयाबी मिली है|
Dakhal News
13 April 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|