
Dakhal News

यूपी पुलिस ने रखा था पांच लाख का इनाम
गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद को UP पुलिस ने एंनकाउंटर में मार गिराया | दोनों उमेश पाल मर्डर केस में मोस्टवांटेड थे | जो फरार चल रहे थे | जिनपर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था | पुलिस के मुताबिक इनके पास विदेशी हथियार भी मिले हैं | जिससे ये दहशत फैलाते थे | उमेश पाल मर्डर केस में मोस्ट वांटेड अतीक के बेटे और शूटर गुलाम की यूपी पुलिस को बहुत दिन से तलाश थी | जो पुलिस की आंखों में धूल झोककर 24 फरवरी से अपने ठिकानों को बदल रहे थे | जिन पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था | 48 दिन के बाद आज यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है | दोनो अपराधियों को लगातार ट्रेस कर रही पुलिस को झांसी में लोकेशन मिलने पर इन्हें एनकाउंटर में मार गिराया गया | वहीं एसटीएफ की कार्रवाई के दौरान अतीक प्रयागराज कोर्ट में चल रही पेशी पर था | बेटे के एनकाउंटर की खबर सुनकर माफिया फूट-फूट कर रोने लगा और सिर पकड़कर बैठ गया | वहीं उमेश पाल की मां ने बेटे के हत्यारों के मारे जाने पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया है | यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने जानकारी देते हुए बताया कि इनके पास विदेशी हथियार थे | हमारी टीम पहले से ही मुकाबले के लिए तैयार थी और हमें एनकाउंटर में बड़ी कामयाबी मिली है|
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |