पटवारी 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार
singroli, Patwari arrested, red handed, taking bribe

सिंगरौली। रीवा लोकायुक्त पुलिस की टीम ने सोमवार को सिंगरौली जिले के ग्राम करई में एक पटवारी को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी ने भूमि नामांतरण के एवज में उक्त रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायक रीवा लोकायुक्त कार्यालय में की गई थी। शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने योजनाबद्ध करीके से कार्रवाई को अंजाम दिया।

 

लोकायुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सिंगरौली जिले की सरई तहसील अंतर्गत ग्राम करई निवासी पत्रकार जितेन्द्र कुमार तिवारी ने लोकायुक्त को शिकायत करते हुए बताया था कि क्षेत्र का पटवारी अनुभव त्रिपाठी पुत्र राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी निवासी चिरहुला कालोनी रीवा द्वारा विक्रीत 28 भूमियों का नामांतरण करने के लिए 56 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही थी। जिसकी पहली किश्त 15 हजार रुपये सोमवार को देना तयहुआ है। जब फिरयादी ने ग्राम पीपरखांड स्थित शासकीय जमीन पर पटवारी अनुभव त्रिपाठी को रिश्वत की पहली की किश्त के 15 रुपये रुपये, उसी समय लोकायुक्त पुलिस की टीम ने दबिश देकर उसे रंगेहाथों गिरफ्तार किया।

 

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल धाकड़ ने बताया कि रिश्वत लेते पकड़े गए पटवारी अनुभव त्रिपाठी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर मामले की विवेचना में लिया गया है। कार्रवाई पूरी हो जाने के बाद पटवारी को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

Dakhal News 28 March 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.