Patrakar Priyanshi Chaturvedi
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा में रेडीमेड कपड़ों की एक दुकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि लाखों का माल जलकर खाक हो गया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
उत्तराखंड के खटीमा कस्बे के गोटिया वार्ड नंबर 10 स्थित हाजी चौराहा पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब रेडीमेड होलसेल की एक दुकान में अचानक आग भड़क उठी। दुकान के मालिक का कहना है की वह मार्केट गया हुआ था और तभी उसकी दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दुकान में रखा सारा सामान और ₹25,000 नकद जलकर खाक हो गया। आग लगने से 15 से 20 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन तंग गलियों के कारण दमकल टीम को मौके तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। फायर ब्रिगेड अधिकारी सुभाष चंद्र जोशी ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी और उसे बुझाने के लिए छोटी और बड़ी दोनों गाड़ियाँ भेजी गईं। कड़ी मेहनत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान पूरी तरह जल चुकी थी।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |