Patrakar Priyanshi Chaturvedi
सीहोर। कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर के निर्देश पर जिले में लगातार भूमाफियाओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को आष्टा के ग्राम अलीपुर में जिला प्रशासन द्वारा 0.450 हैक्टेयर शासकीय भूमि को बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया। अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि की कीमत साढ़े चार करोड़ रुपये बताई गई है।
तहसीलदार लाखन सिंह चौधरी ने बताया कि हिफजुर्र रहमान उर्फ़ भैय्या मियां के द्वारा दुकान एवं आरा मशीन की लकड़िया पटकने के लिए बाउन्ड्री कर अमिक्रमण किया गया था। अतिक्रमणकर्ता के विरुद्ध विधिवत नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था। अतिक्रमणकर्ता द्वारा नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं देने एवं स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाने पर पूर्व सूचना के बाद अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमणकर्ता के विरूद्ध न्यायालय में प्रकरण दर्ज कर जुर्माने की कार्यवाही की गई है। अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि का बाजार मूल्य 4 करोड़ 50 लाख रुपये है। कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार अंकिता बाजपेयी सहित पुलिस बल उपस्थित था।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |