
Dakhal News

पीने को पानी नहीं दूरदराज से पानी लाने को मजबूर
जीवन जीने के लिए सबसे जरुरी होता हैं जल कहते हैं जल ही जीवन हैं। मगर कई बार जल न होना जीवन जीने के लिए बड़ा संकट बन जाता हैं और संघर्ष करना पड़ता हैं। ऐसा ही कुछ हाल मुनस्यारी के ग्रामीणों का हैं। एक -एक बून्द पानी को ग्रामीण तरस रहे हैँ। आपको बता दें कि सीमांत क्षेत्र विकासखंड मुनस्यारी के तल्ला जोहार मल्ला समकोट गांव में पानी की भारी किल्लत की खबर सामने आ रही है। गांव वाले तीन किलोमीटर से अधिक दुरी से खुवा गाड़ से पीकप वाहन से पानी ढ़ो कर लाने को मजबूर हैं। गांव में एकल पेयजल योजना है। जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना के बाद भी गांव के लोग पानी के लिए तरस रहे है। ग्रामीणों ने पानी की खोज में तीन दिन तक श्रमदान किया मगर उसमे भी कामयाबी नहीं मिलीं। समकोट गांव के लोगो ने बताया कि यह योजना के सम्बन्ध में विधायक हरीश धामी से बात की गई हैं। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री से भेंट कर अवतग कराया जाएगा शीघ्र समाधान नहीं हुआं तो विधानसभा सदन में मामले को उठाया जाएगा। साथ ही इस समय गर्मी पड़ रही है। सम्बंधित विभाग तत्पर रहें पेयजल की किल्लत से धारचूला विधानसभा में आम जनता को परेशानी नही होनी चाहिए लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |