
Dakhal News

1 लाख 29 हजार के बदले भैंस जब्त
आपको यदि कोई ये कहे कि मालिक के पानी का बिल नहीं भरने की कीमत एक भैंस को चुकानी पड़ी तो आप को यकीन नहीं होगा लेकिन यह बात बिल्कुल सच है | ग्वालियर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें नगर निगम के अधिकारियों के निर्देश पर एक पशुपालक की भैंस को निगम कर्मचारी सिर्फ इसलिए खोलकर ले गए कि उसने पानी का करीब 1 लाख 29 हजार रुपये का बकाया बिल जमा नहीं किया था | ग्वालियर में नगर निगम की करवाई का एक अनोखा मामला सामने आया है | जहां निगम ने डेयरी संचालक पर टैक्स न चुकाने को लेकर करवाई करते हुए, उसकी भैंस जब्त कर ली | पशुपालक की भैंस को निगम कर्मचारी सिर्फ इसलिए खोलकर ले गए कि उसने पानी का करीब 1 लाख 29 हजार रुपये का बकाया बिल जमा नहीं किया था | वार्ड क्रमांक 35 के डलिया वाला मोहल्ले में रहने वाले डेयरी संचालक बाल कृष्ण पाल के घर नगर निगम की टीम जा पहुंची, निगम अधिकारियों ने उन्हें जल कर की बकाया राशि 1 लाख 29 हजार रुपये जमा कराने कराने के लिए कहा लेकिन जब डेयरी संचालक ने इसमें असमर्थता जताई तो कार्यपालन यंत्री संजय सिंह सोलंकी के निर्देश पर नगर निगम के कर्मचारियों ने उसकी घर में बंधी एक भैस जब्त की और उसे खोलकर ले गए | इसके साथ ही बंसल भवन कैलाश टॉकीज के पास पर दो नल कनेक्शन पर बकाया लगभग 76 हजार रुपये नहीं देने पर उनके कनेक्शन काट दिए गए | इनके विरुद्ध सील करने की कार्यवाही की जाएगी | क्योंकि यहां पर ऑफिस चल रहा है और यह पानी का बिल देने में सक्षम भी है |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |