
Dakhal News

परेशान पत्नी ने पति को निपटा दिया
सिंगरौली पुलिस ने एक अंधे क़त्ल का खुलासा किया तो पुलिस खुद चौंक गई रोज रोज के घरेलू झगडे और मारपीट से तंग आ चुकी पत्नी ने एक बड़ा फ़ैसला किया और अपने पति की ह्त्या कर दी थी सिंगरौली कोतवाली क्षेत्र के गोभा चौकी के बरदघटा निवासी वीरेन्द्र गुर्जर का शव घर से कुछ दूरी पर पड़ा मिला घटना की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने मामले की तफ्तीश प्रारंभ की लेकिन अंधे क़त्ल का कोई सुराग हाथ नहीं लगा घटना की रिपोर्ट मृतक की पत्नी कंचन गुर्जर ने दर्ज करवायी थी तो नए सिरे से तफ्तीश उन्हीं से शुरू हुई पुलिस ने प्रकरण की विवेचना करते हुए गवाहों के कथन आधार पर कंचन गुर्जर से बारीकी से पूछताछ की तो मामले की परतें खुलने लगीं विवेचना के दौरान मृतक की पत्नी कंचन गुर्जर के कथनों में बहुत विरोधाभास था जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गयी तब मृतक की पत्नी द्वारा बताया गया कि उसका पति वीरेंद्र गुर्जर आये दिन मारपीट कर उसे प्रताड़ित करता था, वह अपने पति की पांचवी पत्नी थी जब अति होने लगी तो उसने पति को ठिकाने लगा दिया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2023 Dakhal News.
Created By:
![]() |