
Dakhal News

डेली वेजेज कर्मियों ने किया था कोर्ट में दावा
हाईकोर्ट के निर्देश पर सिंगरौली के PWD ऑफिस बैढ़न की तालाबंदी की गई डेली वेजेज कर्मियों ने कोर्ट में दावा किया था जिसके बाद ये कार्यवाही की गई दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का 1 करोड़ 47 लाख से अधिक पैसा पीडब्ल्यूडी दबाये बैठा है। कलेक्टर द्वारा उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा अवमानना प्रकरणों में पारित आदेश के पालन में तहसीलदार सिंगरौली ने पीडब्ल्यूडी कार्यपालन यंत्री दफ्तर बैढ़न सीज कर दिया दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का पीडब्ल्यूडीकार्यपालन यंत्री ने करीब 1 करोड़ 47 लाख 6 हजार 3 सौ रूपये के भुगतान नहीं किया है जबकि श्रम न्यायालय सीधी ने इस बारे में 30 जून 2016 को आदेश पारित किया था दफ्तर सील होने से अधिकारी, कर्मचारी दफ्तर के बाहर चक्कर लगाते रहे तहसीलदार रमेश कॉल ने बताया उच्चतम न्यायालय के आदेश पर पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यालय को सीज करने की कार्रवाई की गयी है विभाग पर दैनिक वेतन भोगी 18 कर्मचारियों के 1 करोड़ 47 लाख रूपये की राशि बकाया है राशि जमा होने के बाद ही कार्यालय का ताला खुलेगा। कार्यपालन यंत्री दफ्तर सील होने के बाद विभाग की लापरवाही खुलकर सामने आयी है आरोप लगाया जा रहा है की तीन साल से बतौर कार्यपालन यंत्री के रूप में बीएस मरावी पदस्थ हैं, किन्तु इन्होंने न्यायालय के निर्णय को संजीदा से नहीं लिया अचानक कार्यपालन यंत्री का दफ्तर सीज किये जाने के बाद यहां के सहायक यंत्री, उपयंत्री, लिपिक सहित अन्य कर्मचारी बाहर खड़े रहे और दफ्तर का कामकाज पूरी तरह ठप पड़ा है पीडब्ल्यूडी के अधिकारीयों का कहना है विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया है जल्द ही बकाया राशि जमा करायी जायेगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |