
Dakhal News

राशन विक्रेता संघ खाद्यान्न में कटौती से नाराज
खाद्यान में कटौती को लेकर उत्तराखंड में राशन विक्रेताओं का पारा चढ़ने लगा है। राशन विक्रेता संघ ने खाद्यान्न में कटौती से नाराज हो कर इसके विरोध में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। खाद्यान में कटौती के मसले पर देहरादून में ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन के बैनर तले उत्तराखंड के सभी जिलाध्यक्षों के साथ राष्ट्रीय महासचिव ने आगे की रणनीति बनायी। इस दौरान फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव विशंभर बासु ने कहा कि उत्तराखंड में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिलने वाले खाद्यान्न में कटौती करने के विरोध में वृहद हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है। साथ ही 26 जुलाई को ताल कटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें हर राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के सम्मुख राशन विक्रेताओं की समस्या रखी जाएगी और जो दल राशन विक्रेताओं की समस्या हल करने की बात करेगा, और उसे अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगा। उसको राशन विक्रेता आगामी चुनाव में समर्थन देंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में संगठन को मजबूत करने के लिए रेवाधर बृजवासी को नया प्रदेश अध्यक्ष भी मनोनीत किया है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |