
Dakhal News

यात्रा में अतिक्रमण से बढ़ेगी ट्रेफिक समस्या
उत्तराखंड सरकार जोर शोर से चारधाम यात्रा की तैयारी में जुटी है | मगर उत्तरी हरिद्वार में निर्माणधीन हाईवे इस बार भी चारधाम यात्रा में परेशानी खड़ी कर सकता है | सचिव स्तर पर हुई बैठक के बाद हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने हाईवे के निर्माणधीन कार्यों का निरीक्षण किया और एनएचएआई के अधिकारियों को तय समय में काम पूरा करने के निर्देश दिए | चारधाम यात्रा में इस बार निर्माणाधीन फ्लाय ओवर और अतिक्रमण ट्रेफिक के लिए बड़ी बाधा बनते नजर आ रहे हैं | ऐसे में हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे एसएसपी अजय सिंह, एडीएम पीएल शाह और एसडीएम पूरण सिंह राणा समेत कई विभागों के अधिकारीयों ने यात्रा वाली मुख्य सड़क का निरक्षण किया | डीएम विनय शंकर पांडे ने बताया कि चारधाम यात्रा शुरू होने के पहले ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार किया जाएगा | हाईवे पर बनने वाला फ्लाई ओवर तो यात्रा शुरू होने पहले तैयार नहीं हो पाएगा लेकिन छोटे वाहनों का रूट बदलकर उन्हे चीला मार्ग से ऋषिकेश भेजा जाएगा |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |