लिफ्ट की डक्ट में गिरा डेढ़ साल का मासूम:पानी में डूबने से गई जान
One and a half year old innocent boy

इंदौर में डेढ़ साल का मासूम लिफ्ट की डक्ट में जा गिरा। डक्ट में पानी भरा था। डूबने से बच्चे की मौत हो गई।

मामला लसूडिया थाना इलाके का है। यहां निपानिया में द एड्रेस टाउनशिप में विशाल पटेल, पत्नी, 6 साल के बड़े बेटे शिवा और डेढ़ साल के छोटे बेटे रियांश के साथ रहते हैं। विशाल शिवालय इंटरप्राइजेस में चौकीदारी करते हैं। मंगलवार शाम को खेलते-खेलते रियांश डक्ट में गिर गया।

लिफ्ट की डक्ट में झांका तो दिखा बच्चा

टीआई तारेश सोनी ने बताया, 'मंगलवार शाम करीब साढ़े 6 बजे विशाल एटीएम से पैसे निकालने गए थे। पत्नी किचन में खाना बना रही थी। दोनों बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। कुछ देर बाद विशाल लौटे तो रियांश दिखाई नहीं दिया। पहले पत्नी, फिर बड़े बेटे शिवा से पूछा। शिवा ने बताया कि हम दोनों साथ-साथ खेल रहे थे लेकिन रियांश वहां से कुछ दूर चला गया था।

विशाल ने पड़ोसियों के साथ मिलकर तलाश शुरू की। इसी दौरान उन्होंने लिफ्ट की डक्ट में झांका तो रियांश पानी में डूबा दिखाई दिया। वे रियांश को पानी से निकालकर बॉम्बे हॉस्पिटल ले गए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।'

सीसीटीवी फुटेज में दिखा अकेला जाता रियांश

टीआई सोनी ने कहा- विशाल का परिवार मूल रूप से खंडवा के भगवानपुरा गांव का रहने वाला है। उनके रिश्तेदार द एड्रेस टाउनशिप में चौकीदारी का काम करते हैं। यहां पांच इमारतों का निर्माण कार्य चल रहा है। विशाल भी इसी परिसर में अलग कमरे में रहता है।

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में रियांश अकेला ही डक्ट की तरफ जाता दिखाई दिया। दूसरे सभी बच्चे सड़क पर खेलते दिख रहे हैं।

मामा ने कहा- हमें लगा कि मौसी के यहां होगा

रियांश के मामा वंश ने बताया कि परिवार के कई लोग इसी बिल्डिंग में काम करते हैं। बच्चा कई बार खेलते हुए मौसी के घर चला जाता था। पूछा तो रियांश वहां नहीं मिला। परिसर में चारों तरफ दीवार और गेट हैं इसलिए बिल्डिंग के अंदर ही ढूंढ़ते रहे। काफी देर बाद डक्ट की तरफ ध्यान गया।

Dakhal News 4 September 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.