दहेज की लालच में तोडा रिश्ता
chatarpur, Relationship broken ,greed for dowry

छतरपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है... जहां दहेज में स्कॉर्पियो कार की  मांग पूरी न होने पर दूल्हा बारात ही लेकर नहीं पहुंचा... जिसके बाद परेशान  लड़की पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है...

 छतरपुर जिले के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र की हैं... एक वर्ष पहले ग्राम पंचायत नुना की रहने वाली युवती, जो कि राजनगर जनपद पंचायत में सहायक विकास विस्तार अधिकारी है, उसका रिश्ता दलपतपुर गांव के कृष्णकांत पटेल से तय हुआ था...जो  जनपद पंचायत राजनगर में असिस्टेंट ऑडिटर के पद पर कार्यरत है.... शादी की तारीख 11 मई तय हुई थी....शादी  की तारीख करीब आने पर लड़के पक्ष ने स्कॉर्पियो कार की मांग शुरू कर दी.... कार नहीं मिलने पर लड़के शादी से इंकार कर दिया...पीड़ित परिवार ने बताया कि पिछले साल 10 अप्रैल को गोद भराई की रस्म  हुई थी, जिसमें लड़के को  सोने की अंगूठी, डेढ़ लाख रुपए नकद दिए गए थे...और अब जब दहेज में कार की मांग पूरी नहीं हुई, तो रिश्ता ही तोड़ दिया... इससे परेशान लड़की पक्ष के लोग ने थाने में  आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है... फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है....

Dakhal News 13 May 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.