
Dakhal News

पत्र में तीन दिन के अंदर यौन शोषण मामले में सख्त करवाई की मांग
जुनवानी के मिशनरी स्कूल में हुए यौन शोषण के मामले में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने अपना कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मप्र शासन जनजातीय कार्य विभाग को पत्र लिखा है पत्र में तीन दिन के अंदर यौन शोषण मामले में सख्त करवाई करके रिपोर्ट आयोग को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं डिंडोरी के जुनवानी स्कूल में नाबालिग छात्राओं के साथ यौन शोषण की घटना हुई थी जिसके बाद आरोपियों पर कड़ी करवाई की मांग की जा रही है अब इस मामले में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने मप्र शासन जनजातीय कार्य विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है पत्र मे अध्यक्ष ने लिखा की जुजवानी स्कूल और छात्रावास में का निरीक्षण करने पर पाया गया की वहां नाबालिकों के साथ यौन शोषण जैसी घटनाएं हो रही है और उनका जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है यह काफी निंदनीय है अध्यक्ष ने आगे लिखा है की जुजवानी में जितने भी स्कूल और छात्रावास ईसाई मिशनरी एनजीओ द्वारा चलाए जा रहे है उनमें सरकार से पैसे लेकर अवैध गतिविधियां की जा रही है इसे घोर अनियमितता माना जयेगा अध्यक्ष ने जनजातीय कार्य विभाग से मांग की है की तीन दिन के अंदर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए.. और उसकी रिपोर्ट आयोग को दी जाए वही इस मामले पर दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है लेकिन दो अन्य आरोपी पादरी सनी और वार्डन सविता एक्का अभी भी फरार हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |