Patrakar Priyanshi Chaturvedi
गोपालगंज में तैनात तीन पुलिसकर्मियों पर एसपी ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए संबंधित थाना प्रभारी को आदेश दिया है. इन तीनों में से दो पर अपराधियों को भगाने का और तीसरे पर अपनी जगह दूसरे को परीक्षा में बैठाने का आरोप है इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने मंगलवार (25 जून) को बताया कि होमगार्ड जवान की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में जेल में बंद कुख्यात अपराधी संजय उर्फ बनरी को पेशी के दौरान भगाने के लिए साजिश रची गई थी. इस मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद सिपाही पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जिला बल के हवलदार उपेंद्र पांडेय के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई. जांच के दौरान इस मामले में उसकी संलिप्तता पाई गई नगर थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव निवासी होमगार्ड जवान भोला यादव को घर से होमगार्ड कार्यालय थावे जाने के दौरान रास्ते में संजय उर्फ बनरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी थी. पांच जनवरी, 2021 को हुई इस हत्या के मामले में पुलिस ने संजय उर्फ बनरी को गिरफ्तार कर लिया. जेल से कोर्ट में पेशी के लिए लाए जाने के दौरान इस साल 19 जनवरी को वह फरार हो गया. मामले की जांच में जिला बल के हवलदार उपेंद्र पांडेय की संलिप्तता पाई गई इसी तरह कुख्यात अपराधी व कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलवा गांव निवासी बंटी पांडेय के फरार होने के मामले में जिला बल के सिपाही सतीश कुमार की संलिप्तता पाई गई. सिपाही सतीश कुमार के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. कुचायकोट थाने की पुलिस ने 20 फरवरी, 2023 को बंटी पांडेय को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था. पेशी के लिए जेल से कोर्ट जाने के दौरान 23 जून, 2023 को बंटी पांडेय फरार हो गया. बंटी के फरार होने के मामले की जांच कराई गई. जांच में सिपाही की संलिप्तता सामने आई
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |