
Dakhal News

घायल युवक को नहीं मिली एम्बुलेंस,युवक को जे.सी.बी से पहुँचाया अस्पताल
उत्तरप्रदेश के योगी की जेसीबी अपराधियों का कचरा साफ करने के काम आती हैं वही एमपी के शिवराज की जेसीबी एम्बुलेंस ना मिलने पर घायलों को अस्पताल पहुँचाने के काम आती हैं जी हाँ मध्यप्रदेश की स्वस्थ सुबिधाये इतनी लचर हैं की बार बार फ़ोन लगाने पर भी एम्बुलेंस घायल को लेने नहीं आती।
मामला कटनी का है यहाँ दो बैंकों में भिड़ंत हो गई जिससे एक युवक बुरी तरहं से घायल हो गया आसपास भीड़ इकठ्ठा हो गई सभी ने बार बार एम्बुलेंस मांगने के लिए 108 पर फोन लगाया मगर एम्बुलेंस घंटों तक नहीं पहुंची घायल युवक की हालत ख़राब होती देख एक जे सी बी चालक ने मानवता का परिचय दिया और घायल को जे सी बी में से रखकर अस्पताल पहुँचाया जहाँ घायल युवक का उपचार जारी है युवक शिव बर्मन गैरतलाई निवासी बताया जा रहा है |
योगी जी जिस जे सी बी का इस्तेमाल कर अपराधियों के घरों को ज़मींदोज़ करते है मध्यप्रदेश में उसी जे सी बी का इस्तेमाल घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए हो रहा है मज़बूरी हैं क्यूंकि मध्यप्रदेश सरकार की स्वास्थ व्यवस्थाएं पूरी तरह गर्त में जा चुकीं हैं घायल को जेसीबी में अस्पताल ले जाने का वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |