
Dakhal News

कोतवाली प्रभारी ने पेसा एक्ट की जानकारी दी
पेसा एक्ट के तहत आम नागरिकों को मिलने वाले अधिकारों की जागरूकता के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीओपी आकांक्षा उपाध्याय ने की। डिंडोरी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, ग्राम रक्षा समिति, सड़क सुरक्षा समिति, मोबेलाइजर और कोटवारों को पेसा एक्ट की जानकारी देने के लिए एक दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ये कार्यक्रम पुलिस लाइन में एसडीओपी आकांक्षा उपाध्याय के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में पेसा एक्ट के नियमों की जानकारी देते हुए आदिवासी क्षेत्र में पेसा एक्ट के तहत ग्राम सभा और आम नागरिकों के अधिकारों के बारे में सभी को जागरूक किया गया। एसडीओपी आकांक्षा उपाध्याय ने बताया कि कार्यक्रम में समिति के सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया और उन्हें समस्याओं का निराकरण करने और पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में रूबरू कराया। वहीं समिति के सदस्यों ने सभी ग्रामों में सूचना पटल लगाने और पेसा एक्ट के तहत काम करने वाले लोगों का परिचय पत्र जारी करने का अनुरोध किया। जिससे ग्रामीणों के बीच किसी विवाद या अपराध को रोकने में आधिकारिक रूप से मदद मिल सकेगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |